मुरादाबाद, जून 14 -- मुरादाबाद। मामूली कहासुनी में दबंगों ने सैलून पर काम करने वाले युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। उसका भाई बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शिकायत पर नागफनी थाना पुलिस ने चार सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नागफनी थाना क्षेत्र के तहसील स्कूल निवासी सुहैल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई के साथ कांठ दरवाजा स्थित सैलून में काम करता है। पीड़ित के अनुसार शुक्रवार को दोपहर के समय उसका भाई किसी काम से दुकान से बाहर चला गया था। वह खुद ग्राहक के बाल काट रहा था। उसी समय मुगलपुरा के वारसीनगर निवासी फैज दुकान पर आया और कहा कि मेरे बाल काट दो। सुहैल के अनुसार उसने फैज से कुछ देर इंतजार करने को कहा तो वह गया। उसने बाहर खड़े अपने भाई मोईन, अदनान व जुनैद को बुला लिया। जिसके बाद चारों ने ...