देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह हाट के सड़क किनारे खड़ी एक बाइक चोरी हो गई । पीड़ित हरि प्रसाद लाल ने थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरि प्रसाद लाल अपने घर के पास ग्राम सरकंडा से चांदडीह हाट रोड गए थे। उन्होंने अपनी बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 15 पी -5498 जो विनोद ठाकुर के सैलून के बगल में खड़ी की और सब्जी लेने गए। लगभग 15-20 मिनट बाद जब वह बाइक लेने लौटे तो पाया कि वाहन गायब हो चुका है। हरि प्रसाद लाल ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने कुंडा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...