कौशाम्बी, जुलाई 7 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां गांव की नसरीन बेगम पत्नी मो. आरिफ ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान उसके बड़े बेटे शोएब से पड़ोसियों की कहासुनी हुई थी। उस वक्त मौके पर रहे लोगों ने मामला शांत करा दिया था। पीड़िता की मानें तो सोमवार की सुबह उसका छोटा बेटा 14 वर्षीय हमजा गांव स्थित सैलून की दुकान पर काम कर रहा था। तभी विपक्षी 10 लोग दुकान पर पहुंच गए और बेटे हमजा को गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इससे वह बेहोश हो गया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। सीओ चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि चरवा थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...