अमरोहा, सितम्बर 18 -- ढवारसी। शिव मंदिर आदमपुर में बुधवार को भाकियू शंकर की मासिक पंचायत में देहरादून आपदा पर शोक जताया गया। मांग करते हुए कहा कि बादल फटने से मरे मजदूरों के परिवारों के लिए उत्तराखंड सरकार 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे। लापता मजदूरों की तलाश की जाए। इसके अलावा अमरोहा को विकास प्राधिकरण का दर्जा देने और गजरौला में ट्रामा सेंटर बनाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया। स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसान आयोग का गठन करने पर जोर दिया गया। गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के सिलारा एतमाली से लेकर सिलारा तक हरि बाबा धाम के रास्ते को पक्का कराने की मांग भी रखी। गन्ना, मक्का, जौ और धान के मूल्य में वृद्धि करने की मांग की। इसके साथ ही, मुबारिजपुर, दौरारा और जीवपुर मुस्तकम आदि गांवों में सड़क निर्माण और अतिक्रमण हटाने की समस्या पर भी ध्...