जामताड़ा, जनवरी 11 -- सैलानियों से गुलजार रहा जामताड़ा के पर्यटन स्थल लादना में जुटी अप्रत्याशित भीड़ जामताड़ा, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच सुनहरी धूप निकलते ही पिकनिक करने वालों का हुजूम जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉटों की ओर उमड़ने लगा। वैसे भी सनडे के अगले दिन राजपत्रित अवकाश होने की वजह से नौकरीपेशा लोगों के लिए पिकनिक का बेहतर मौका है। रविवार को लादना डैम पर लोगों की अप्रत्याशित भीड़ दिखी। जहां लोग अपने परिवार, दोस्तो के साथ नए साल का पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे। जहां दर्जनाधिक डीजे बज रहा था और लोग मस्ती में झूम रहे थे। हवा में चारों ओर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की खुशबू लोगों को मदहोश कर रही थी। वही ठंडी हवा का हल्का झोंका पिकनिक के उत्साह को और बढ़ा रहा था। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद लोगों...