जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- सैलानियों को आकर्षित कर रहा है मालांचा नेचर पार्क, क्रिसमस पर उमड़ी लोगों की भीड़ जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर नाल प्रखंड अंतर्गत मलांचा नेचर पार्क सैलानियों को आकर्षित कर रहा है। हाल ही के दिनों में इस पार्क का उद्घाटन हुआ है। उसके बाद से पर्यटकों की भीड़ यहां लगातार उमड़ने लगी है। क्रिसमस के अवसर पर यहां पिकनिक के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह 9:00 बजे से शाम लगभग 5:00 बजे तक लोगों की भीड़ पार्क में जमी हुई थी। नाला प्रखंड अंतर्गत प्राकृतिक वादियों के बीच मालांचा पहाड़ के तलहटी में बनाए गए नेचर पार्क काफी आकर्षक हैं। तरह-तरह के फूलों के बगीचे, बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क, रोज गार्डन, वन संरक्षण का संदेश देता यह पार्क अपने आप में अनूठा है। हर उम्र के जरूरत को देखते हुऎ इस पार...