जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- वर्ष 2025 खत्म होने में डेढ़ महीने बाकी हैं, वहीं ठंड भी दस्तक दे चुकी है। पिकनिक स्पॉट से लेकर शहर के सभी पार्क में वीकेंड पर भीड़ जुटने लगी है। साल की समाप्ति और नए साल के स्वागत में टाटा जू में भी सैलानियों को कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। एक साल में टाटा जू में लगभग एक दर्जन से अधिक पशु-पक्षी लाए गए हैं, जिनका सैलानी दीदार कर सकेंगे। सैलानियों को और भी कई पशु और विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा, टाटा जूलॉजिकल पार्क में कई पशु-पक्षियों को एक्सचेंज ऑफर के तहत टाटा जू लाया गया है। पिछले कई सालों से जू में कई बाड़े खाली पड़े थे। री-डेवलपमेंट प्लान के तहत जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रयास से टाटा जू में दो बाघ-बाघिन नागपुर से ला गए। बाघ का नाम रुद्र और बाघिन का नाम मेघना रखा गया। यहां पहले से भी दो बाघ...