पाकुड़, दिसम्बर 1 -- पाकुड़िया प्रखंड का नैसर्गिक पर्यटन स्थल दुर्गापुर डैम इन दिनों फिर से सैलानियों हेतु गुलजार होने लगा है। ठंड की शुरूआत से ही यहां रंग बिरंगे विलुप्तप्राय पक्षियों का जमावड़ा शुरू होने लगता है। यहां कदम पड़ते ही पर्यटकों का मन प्राकृतिक छटा से रोमांचित हो उठता है। ज्ञात हो कि चारों ओर गगनचुंबी पहाड़ियों और मनोरम हरी भरी वादियों के बीच स्थित मनभावन जलप्लावित यह डैम जाड़े के मौसम में प्रवासी पक्षियों के कलरव से गुलजार हो उठता है। पाकुडिया प्रखंड मुख्यालय से लगभग 19 किलोमीटर दूर तालवा दुर्गापुर रोड पर स्थित इस डैम का दो हजार मीटर तक साफ पानी का झील का नजारा बरबस ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। दिसंबर और जनवरी माह में यह झील विभिन्न प्रकार के देशी विदेशी प्रवासी पक्षियों की आश्रयस्थली बन जाती है। हजारों किलोमीटर दूर से...