मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- गायघाट, एक संवाददाता। क्षेत्र के जारंग चौक पर बुधवार शाम भाजपा नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इसके माध्यम से भाजपा नेताओं ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा की गई सैलानियों की निर्मम हत्या के प्रति विरोध जताया। साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मार्च का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी इस कायराना हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर राघवेन्द्र कुमार सिंह, देवेन्द्र पांडेय, अशोक सिंह, सुनील सिंह, ओमप्रकाश सहनी, अजय सिंह, रजनीश कुमार, अरविंद सिंह, राजीव राय, संजय सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...