नवादा, जून 10 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र भीषण गर्मी में प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक शीतल जलप्रपात का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। भीड़ के सामने प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है। सोमवार को ककोलत में सैलानियों की संख्या क्षमता से कई गुना अधिक हो गई। परिणामस्वरूप पहलवान मोड़ से ककोलत तक करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। भीषण गर्मी में लोग घंटों फंसे रहे। रास्ते में पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी टोटा रहा। जाम की मुख्य वजहों में अव्यवस्थित पार्किंग, थाली चौक पर दुकानों का अनियंत्रित संचालन, अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहन और ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी प्रमुख रही। सैलानियों ने बताया कि बैरियर पर...