पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत, संवाददाता शनिवार से सोमवार तक के अवकाश के बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लगातार सैलानियों की आमद से जंगल नो रूम चल रहा है। सैलानियों की संख्या के कारण टिकट बुकिंग काउंटर पर भी भीड़ हो रही है। व्यवस्थाओं को समयबद्ध कर पाना मुश्किल हो रहा है। महोफ रेंजर सहेंद्र यादव ने स्टाफ को कतारबद्ध लोगों को पहले ट्रीट करने को कहा। शनिवार से चल रहे तीन दिवसीय अवकाश के कारण जंगल में सैलानियों की आमद बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि जीनान सफारी बुकिंग कराने तक में पसीने छूट रहे हैं। जंगल में लगातार बाघों के दीदार को लेकर पहुंच रहे सैलानियों ने मुस्तफाबाद में टिकट काउंटर पर सुस्ती बरते जाने पर नराजगी जताई। हालांकि बाद में पहुंचे रेंजर सहेंद्र यादव ने सैलानियों को समझा बुझाकर व्यवस्थित ढंग से कांउटर पर काम करने को ताकीद किया। रेंजर ...