पीलीभीत, मई 12 -- न्यूरिया, संवाददाता। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज स्थित गेट नंबर एक तक जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों बदतर हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी इस सड़क से न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बल्कि यहां आने वाले सैलानियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान संवाद में जुटे क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अरसे से मांग उठे रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं होती। जब बारिश होती है तो महोफ गेट से जाने वाले सैलानियों के वाहनों को रोक दिया जाता है। इससे जीनान सफारी को घूम कर जाना-आना पड़ता है। दिक्क्तें हैं पर कोई सुन नहीं रहा है। चूका इको टूरिज्म स्पॉट जाने वाले अधिकतर पर्यटक इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। मगर गड्ढों और उखड़े हुए मार्ग के कारण उनकी यात्रा का अनुभव बेहद खराब हो रहा है। कई बार तो...