चम्पावत, अप्रैल 19 -- टनकपुर। गत दिवस पूर्णागिरि सैलागाड़ के जंगल में मिले शव की शिनाख्त 65 वर्षीय ताराचंद उर्फ छोटेलाल पुत्र पुन्नी लाल निवासी खंडवा बदायूं के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर टनकपुर पहुंचे उनके पुत्र भूप सिंह व खुशीराम ने बताया कि दो अप्रैल को परिवार सहित माता के दर्शन को पूर्णागिरि आए थे। पिता और छोटे पुत्र को भैरव मंदिर के निकट दुकान में सुलाकर परिवार के सदस्य माता के दर्शन को चले गए। दर्शन करने के उपरांत लौटने पर पिता दुकान से गायब थे। काफी ढूंढ-खोज के बाद पिता नहीं मिले तो भैरव मंदिर चौकी में गुमशुदगी की सूचना देने के उपरांत सभी लोग घर चले गए। उन्होंने बताया कि पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...