लखनऊ, दिसम्बर 12 -- यूपी में कफ सिरप तस्कर मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। एसटीएफ की धरपकड़ के साथ ही अब ईडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में एक बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। आलोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी कराकर उसने करोड़ों की अकूत संपत्ति बना ली थी। इसके अलावा कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक भी बन गया था। महज 30 से 40 हजार रुपये की सैलेरी पाने वाला सिपाही आलोक सिंह अपनी लग्जीरियस लाइफ जी रहा था। हालांकि 20 साल पहले यूपी पुलिस का सिपाही आलोक सिंह को 4 किलो सोना लूट मामले में बर्खास्‍त किया गया था। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में आलोक सिंह ने एक आलीशान कोठी बना रखी थी, जो किसी महल से कम नहीं थी। बाहर से इस महल जैसी कोठी को देखकर अंदर के रहन-सहन का अंदा...