नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नए साल के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस नए साल में टैक्सपेयर्स से जुड़े कई नियमों में बदलाव होंगे। इससे पहले साल 2025 में भी इनकम टैक्स से जुड़े कुछ बदलाव हुए, जिसका सीधा असर नौकरीपेशा लोगों पर पड़ा है। आइए जान लेते हैं कि साल 2025 में टैक्स से जुड़े क्या कुछ बदलाव हुए हैं। - बीते एक फरवरी को आम बजट पेश करते हुए सरकार ने इनकम टैक्स से जुड़े कई बदलाव किए। अब नए टैक्स सिस्टम के तहत, Rs.12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है। सैलरी पाने वाले लोगों के लिए Rs.75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन टैक्स-फ्री लिमिट को बढ़ाकर Rs.12.75 लाख कर देता है। - टीडीएस/टीसीएस की दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्‍याज पर कर कटौती की सीमा 50,000 रुपए से दोगुनी बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया। -इसी प्रकार...