नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- 8th Pay Commission latest: साल 2025 के आखिरी कुछ दिन बचे हैं। इस पूरे साल मे सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिसका सीधा असर केंद्रीय कर्मचारियों पर पड़ा है। इसमें सबसे बड़ा फैसला आठवें वेतन आयोग का रहा तो पेंशन से भी जुड़े नियम बदले गए। आइए जानते हैं कि पूरे साल में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए क्या कुछ बदल गया है।आठवें वेतन आयोग का गठन केंद्र सरकार ने इस साल आठवें वेतन आयोग का गठन किया। उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई को आयोग की कमान सौंपी गई है। आयोग अपनी अंतिम रिपोर्ट 18 महीनों में देगा, जबकि समय-समय पर अंतरिम रिपोर्टें भी देता रहेगा। एक जनवरी, 2026 से सिफारिशें प्रभावी होने की संभावना है। इन सिफारिशों से केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। इसके साथ...