अयोध्या, अगस्त 28 -- अयोध्या, संवाददाता। सीएससी मवई पर तैनात एक स्टाफ नर्स ने यहां पर कार्यरत बीपीएम पर गम्भीर आरोप लगाए है। जिसमें सैलरी रोकने के बाद उसे देने के लिए रुपये की मांग व शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव शामिल है। मामले में शिकायत पर सीएमओ ने जिला मलेरिया अधिकारी को 28 जून को गठित विशाखा कमेटी से जांच कराकर एक सप्ताह में आख्या देने के लिए कहा है। जनसुनवाई एप की गई शिकायत में स्टाफ नर्स का आरोप है कि रजिस्टर में उपस्थित होने के बाद भी उसकी सैलरी रोक दी जाती है। उसने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे दस हजार रुपये मांगे व रात बिताने व शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए कहा। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार उसके साथ अभद्रता व छेड़खानी किया। स्टाफ नर्स ने इस घटना से अपनी मानसिक स्थिति बिगड़ने की जानकारी दी है। मामले में सीएमओ ने अपने आदेश में...