रीवा, जुलाई 25 -- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा और उनके गुर्गों पर उनके घर काम करने वाले एक युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कांग्रेस विधायक और उसके गुर्गों पर सैलरी मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना से आक्रोशित पीड़ित के समर्थन में पूर्व सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी सहित उनके समर्थक पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान पूर्व विधायक की पुलिस से काफी बहस हुई। हालांकि सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। बढ़ते दबाव के चलते पुलिस ने विधायक अभय मिश्रा सहित 5 लोगों पर मारपीट की धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास स्थित सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के फॉर्महाउस का बताया जा रहा है। पीड़ित अभिषेक तिवारी ने आरोप लगाय...