नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली में एक महिला कर्मचारी द्वारा बकाया सैलरी मांगने पर पूर्व मालिक ने जो किया, वो सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने 37 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पूर्व महिला कर्मचारी को सबक सिखाने के लिए उसकी फोटो से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और अश्लील पोस्ट डालकर बदनाम करना शुरू कर दिया।शिकायत ने खोला राज 23 सितंबर को दिल्ली पुलिस को एक महिला की शिकायत मिली। उसने बताया कि कोई अनजान व्यक्ति ने उसकी फोटो का इस्तेमाल करके फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाया है। इस प्रोफाइल से उसके दोस्तों को फॉलो रिक्वेस्ट भेजी जा रही थीं और अश्लील-आपत्तिजनक पोस्ट डाले जा रहे थे। मकसद था उसकी इज्जत को सोशल मीडिया पर बर्बाद करना।साइबर ट्रेसिंग से पहुंचे मानेसर पुलिस ने तुरंत BNS की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। साइब...