संवाददाता, मई 26 -- सैलरी देते नहीं और नौकरी छोड़ने नहीं दे रहे, यह दर्द भरा सुसाइड नोट लिख कानपुर की एक दुकान पर काम करने वाले मुनीम ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पुलिस ने जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया तो शख्स की पैंट की जेब में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उन्होंने दुकान मालिक पर दूसरे कार्य कराए जाने व पेमेंट न देने का आरोप लगाया। हनुमंत विहार क्षेत्र में निर्माण सामग्री की दुकान में मुनीम पद पर कार्यरत 55 वर्षीय दुर्गा प्रसाद द्विवेदी ने रविवार सुबह दुकान पहुंचने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा जान दे दी। बताया जा रहा है कि सुबह अन्य कर्मचारी पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर फंदे से मुनीम को लटका पाकर परजिनों और पुलिस को सूचना दी गई। नौबस्ता वाई वन ब्लॉक निवासी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी 12...