नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान रविवार, 26 जनवरी को बड़ी ही अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। दरबार राजशाही की टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी द्वारा सैलरी न दिए जाने के कारण रविवार को ढाका में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, विदेशी खिलाड़ियों को उनके बकाया भुगतान का केवल एक-चौथाई ही पेमेंट मिली है। बीसीबी के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजियों को टूर्नामेंट के दौरान कुल बकाया राशि का कम से कम 75% भुगतान करना अनिवार्य है। यह भी पढ़ें- रणजी में मुंबई की नॉकआउट की उम्मीदें जिंदा, रहाणे ब्रिगेड के सामने अब ये चुनौती रयान बर्ल, मोहम्मद हारिस, मार्क देयाल, मिगुएल कमिंस, आफताब आलम और लाहिरू समरकून इस सीजन में राजशाही के विदेशी खिलाड़ी हैं, सैलरी ना मिलने की वजह से इन खिलाड...