कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर से कूड़ा उठा रही जेटीएन कंपनी के खिलाफ कुछ कर्मचारियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कंपनी सफाईकर्मी को 6500, ड्राइवर को 7500 और सुपरवाइजर को 10 हजार रुपये देती है। वह लोग 7-8 साल से इतने कम रुपये पर काम कर रहे हैं। सैलरी अधिक मांगने पर करीब 25 सफाईकर्मियों को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। आवास विकास वार्ड 23 के सुपरवाइजर नीतिश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर जेटीएन की एरिया इंचार्ज पूजा पांडेय से शिकायत की, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि काम करना है तो करिए नहीं तो जाइए। इससे अधिक सैलरी नहीं मिलेगी। 3 दिसंबर को 4 सुपरवाइजर 25 हेल्पर-ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया। कंपनी उन लोगों का बीमा और पीएफ भी नहीं काटती है। किसी को नौकरी से नहीं निका...