नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- पिछले एक दशक से फाइनेंशियल प्लानिंग के क्षेत्र में काम करने के दौरान मैंने निवेशकों के स्वभाव में कुछ खास तरह की आदतें देखी हैं। पैसे खर्च करने का उनका तरीका समझा, इस दौरान की जाने वाली सबसे ज्यादा गलतियां पहचानीं। इनमें से जिस चीज ने सबसे ज्यादा मेरा ध्यान खींचा, वह था देर से निवेश शुरू करने की आदत। दुर्भाग्य से इस आदत का खामियाजा पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा उठाना पड़ता है। शादी, प्रेग्नेंसी और जिंदगी में आने वाले कुछ अन्य अहम बदलाव महिलाओं की मजबूत आर्थिक स्थिति को भी कमजोर बना देते हैं। कौन-कौन सी स्थितियां महिलाओं की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर डालती हैं, आइए जानें :आत्मविश्वास में आई कमी पुनीता शादी के साल भर बाद अपने पति के करिअर को सपोर्ट करने के लिए भारत से अमेरिका शिफ्ट हो गई। नौकरी भी छोड़ द...