राजन शर्मा, नवम्बर 27 -- दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी बर्गलरी सेल अपने ही मालिक के घर चोरी करने वाले एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर से 4 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और घड़ी आदि चोरी कर अपने पैतृक गांव में छिपा दी। पुलिस ने 22 नवंबर को आरोपी महेंद्र दान को राजस्थान से गिरफ्तार कर उसके घर चोरी के सामान को बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आनंद निकेतन में रहने वाले एम यादव ने पुलिस को अपने घर चोरी की शिकायत दी। उन्होंने अपने बयान में बताया कि 28 अगस्त और 29 सितंबर के बीच उनके घर से किसी अज्ञात शख्स ने ज्वैलरी चोरी की है। पीड़िता ने बताया कि चोरी हुए सामान में सोने और हीरे के ज्वैलरी और घड़ी मौजूद थी। साऊथ कैम्पस थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। 21 ...