नई दिल्ली, अगस्त 24 -- केंद्र सरकार ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। गणपति (महाराष्ट्र) और ओणम (केरल) त्योहारों के अवसर पर इन राज्यों में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों, औद्योगिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगस्त 2025 का वेतन, मजदूरी और एडवांस पेंशन दिए जाएंगे। सरकार का कहना है कि त्योहारों के समय कर्मचारियों को आर्थिक सुविधा और सुगमता प्रदान करना जरूरी है, ताकि वे बिना किसी वित्तीय दिक्कत के अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें। इस व्यवस्था के तहत केरल में 25 अगस्त और महाराष्ट्र में 26 अगस्त को वेतन और पेंशन का भुगतान एडवांस तौर पर कर दिया जाएगा।महाराष्ट्र में अगस्त 2025 का वेतन कब मिलेगा? सरकार ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों (जिनमें रक्षा, डाक और दूरसंचार विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं)...