नई दिल्ली, फरवरी 1 -- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 में सैलरीड क्लास, किसानों, बुजुर्गों और छोटे व्यवसायों को बड़ी राहत देने की कोशिश की। न्यू टैक्स रिजीम के तहत सैलरीड क्लास को 12.75 लाख रुपये और गैर-नौकरीपेशा को 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर टैक्स से छूट दी गई है। हालांकि,जिनकी सालाना इनकम इस लिमिट से अधिक है उन्हें टैक्स देना होगा। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लोन सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को लाभ मिलेगा। हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना में 120 नए शहर जोड़े जाएंगे, जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्रों के साथ देशभर में संपर्क मजबूत होगा।मिडिल क्लास को इनकम टैक्स पर छूट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में मिडिल क्...