हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। सुबह की सैर पर निकले पूर्व सैनिक को पड़ोसी के कुत्ते ने काट दिया। पूर्व सैनिक ने अस्पताल जाकर उपचार कराया है। अब उन्होंने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। नवाबी रोड निवासी रमेश चंद्र कांडपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह सेना से रिटायर हैं। सोमवार को वह रोज की तरह घर से घूमने के लिए पैदल निकले थे। इसी दौरान पड़ोसी के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह वह कुत्ते से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कुत्ते ने पांव में काट दिया। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कुत्ता पालने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि तहरीर की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...