संवाददाता, जून 14 -- यूपी के जौनपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ले में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मार्निंग वाक से लौट रहे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह से पिस्टल सटाकर लूट हो गयी। घर से 40 मीटर पहले बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गले से सोने की चेन और चार अंगूठी लेकर रेलवे लाइन की तरफ फरार हो गए। लूटे गए आभूषणों की कीमत चार लाख पचास हजार रुपये बताई जा रही है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के यूपी सिंह कालोनी के रहने वाले व पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह रोज की तरह शनिवार को भी सुबह चार बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर राम मनोहर लोहिया पार्क में गए थे। लगभग 5 बजे वापस घर लौट रहे थे। पांच बजकर ...