बहराइच, फरवरी 15 -- पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर वन विभाग से साझा किया मानव आबादी से काफी दूर दिखा बाघ मिहींपुरवा। जैव विविधता से भरपूर कतर्निया घाट सेंचुरी क्षेत्र में बंगाल टाइगर का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है । शनिवार को एक बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने उसे मोबाइल कैमरे में कैद करके वन विभाग के अधिकारियों से साझा किया है। हालांकि बाघ जहां दिखा है वहां से मानव आबादी काफी दूर है। कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। तेंदुआ, हाथी ही नहीं बल्कि बाघों की वंश बेल भी बढ़ रही है। जिसका सीधा असर पर्यटन पर भी पड़ रहा है। सेंचुरी घूमने आने वाले पर्यटकों को तेंदुआ, बाघ ,हाथी , गैड़ा ,हिरण ,संग अन्य दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव का दीदार हो रहा है। इसी कड़ी में पर्यटकों को सफार...