भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मिजोरम के सैरांग से वाया भागलपुर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया जारी कर दिया है। ट्रेन हर शुक्रवार को मिजोरम के सैरांग से चलेगी जो शनिवार शाम 06 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए नई राजधानी का किराया थर्ड एसी में 2370 रुपये है। सेकेंड एसी का किराया 3475 रुपए है। वहीं तेजस राजधानी का किराया थर्ड एसी में 2785 रुपये है। सेकेंड एसी में 3825 रुपये है। 19 सितंबर से भागलपुर होकर चलने वाली नई राजधानी ये तीसरी वीआईपी ट्रेन होगी जो यहां से होकर दिल्ली जाएगी। रेलवे ने तीन साल के भीतर शहर को तीन प्रीमियम ट्रेनें दी हैं। इससे पहले 2023 में तेजस राजधानी, 2024 में वंदे भारत और 2025 में राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...