रामपुर, जुलाई 9 -- हजरत सैय्यद अहमद अली शाह मियां उर्फ़ दादा मियां की दरगाह पर तीन दिवसीय सालाना उर्स का धूमधाम से आगाज हुआ। इस दौरान बरेली, पीलीभीत, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से अकीदतमंदों की भारी भीड़ शामिल रही। मोहर्रम के चांद की 11, 12, व 13 तारिख को भटपुरा तारन गांव स्थित हजरत दादा मियां की दरगाह पर प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मंगलवार को दरगाह पर कुल शरीफ के साथ कुरआनख्वानी और नातख्वानी की गई। इसमें शामिल क्षेत्रवासियों समेत बाहर से आए अकीदतमंदों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, दरगाह पर एक जलसे के प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से आए उलेमाओं ने वालियों की हयातें जिंदगी पर रोशनी डाली। उलेमाओं ने खिताब कर कहा कि अल्लाह के नेक वालियों ने इस्लाम को मुहब्बत, रहम दिली और इंसानियत से फैला...