नई दिल्ली, अगस्त 25 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने बेटे यशवर्धन आहुजा के डेब्यू पर बात की। उन्होंने दावा किया है कि यशवर्धन की डेब्यू फिल्म अहान पांडे की 'सैयारा' से बेहतर है। इतना ही नहीं, उन्होंने रवीना टंडन की बेटी रशा ठडानी की पहली फिल्म 'आजाद' पर भी खुलकर बात की।'सैयारा' के बारे में सुनीता ने क्या कहा? इंटरव्यू के दौरान जब सुनीता को इट ट्रैवल एंड रिपीट ने बताया कि फैंस कह रहे हैं कि "यशवर्धन इतना हैंडसम है, 'सैयारा' में उसे ही होना चाहिए था" तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा, 'काश! लेकिन यश उससे भी बेहतर फिल्म कर रहा है।' उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अभी तक अहान पांडे की डेब्यू फिल्म नहीं देखी है, मगर उनके बेटे यश ने यह फिल्म दो बार देखी। सुनीता बोल...