नई दिल्ली, जुलाई 18 -- 'सैयारा' एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं है, लीड रोल में दो न्यूकमर्स- अहान पांडे व अनीत पड्डा नजर आते हैं और कहानी भी बहुत नई नहीं लगती। फिर भी ये फिल्म आपको बांधकर रखती है। आखिर क्यों? चलिए जानते हैं। स्टार्स- 3/5फिल्म की कहानी कहानी है कृष कपूर की, जो एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन हैं। वो अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार भागदौड़ कर रहे हैं। इसी बीच उनकी मुलाकात होती है वाणी से, जो एक शर्मीली और कम बोलने वाली जर्नलिस्ट है। एक दिन कृष की नजर वाणी की डायरी पर पड़ती है और वो डायरी में लिखे जज्बातों को गानों में ढाल देता है। ये गाना सुपरहिट हो जाते है और यहीं से शुरू होती है दोनों की लव स्टोरी। लेकिन जैसा कि फिल्मों में होता है, किस्मत कुछ और ही प्लान करती है।कहा...