नई दिल्ली, जुलाई 24 -- सैयारा फिल्म इन दिनों चर्चा में है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें फिल्म देखने पहुंचे लोग बुरी तरह रोते नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। तमाम इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स वीडियो बनाकर जेनजी को उनके रिएक्शन के लिए ट्रोल कर रहे हैं। अब अली गोनी ने भी जेन जी के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है।अली ने पोस्ट किया वीडियो अली गोनी ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो है। इसमें अली गोनी सूट-बूट में नजर आ रहे हैं। वो एक गाड़ी में बैठते हैं, चश्मा लगाते हैं और फिर सिगरेट पीते दिखाई पड़ते हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में तेरे नाम फिल्म का गाना सुनाई पड़ता है। इस वीडियो पर लिखकर आता है- सभी लव स्टोरीज आपके दिल ...