नई दिल्ली, अगस्त 1 -- सैयारा फिल्म इन दिनों छाई हुई है। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। वहीं फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। जब फिल्म रिलीज हुई थी तब थिएटर से कई वीडियोज सामने आए थे जिसमें कोई ड्रिप लगाकर फिल्म देख रहा है तो कोई फूट-फूटकर रोता दिखा है। इस वजह से ऐसा कहा जा रहा था कि ये सब पेड पीआर हो सकता है। अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।क्या बोले प्रोड्यूसर इंडिया टुडे से बात करते हुए सैयारा के प्रोड्यूसर और यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधवाणी ने इस पर कहा, 'किसी को भी हमने थिएटर में नहीं रखा। जो भी हमने देखा कि एक इंसान ड्रिप लगाकर देख रहा है और जो शर्ट उतारकर डांस करता है वो सब सच के फैंस हैं और उनके सच के इमोशन्स निकले हैं। यह काफी फनी है जब लोगों के आपको कॉल आते हैं और बताते है...