नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा साल 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। अहान पांडे ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया। डेब्यू के साथ ही अहान पांडे छा गए हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म मोहित सुरी ने डायरेक्ट की है। अब मोहित सुरी की इस सफलता पर महेश भट्ट ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार से किसी ने भी इतनी बड़ी हिट नहीं दी है। महेश भट्ट और मोहति सुरी का मामा-भांजे का रिश्ता है। महेश भट्ट ने भांजे की सफलता पर खुशी जाहिर की है। सैयारा की सफलता से खुश महेश भट्ट सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में सैयारा की सफलता पर बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा, "मुझे बहुत खुशी होती है। सिंबा की दहाड़ ने मुफासा को पीछे छोड़ दिया है। हमारे परिवार में किसी ने इतनी बड़ी हिट नहीं दी है।"मोहित सुरी को ये बात...