नई दिल्ली, अगस्त 5 -- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। फिल्म की सक्सेस पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने खुशी जताई और पॉजिटिव मैसेज दिए। वहीं फिल्म जर्नलिस्ट कोमल नाहटा ने एक आर्टिकल लिखा था जिसमें सैयारा की सक्सेस पर इंडस्ट्री का कुछ और ही रूप सामने आ रहा था। कोमल नाहटा ने आर्टिकल में लिखा था कि भूषण कुमार की पार्टी में इंडस्ट्री के कई लोग इस बात से डरे थे कि सैयारा हिट न हो जाए। उन्होंने 40 साल के एक्टर के इनसिक्योर होने की बात थी। अब एक इंटरव्यू में कोमल नाहटा ने इस पर खुलकर बात की है।उड़ गई थी नींद कोमल नाहटा फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट भी हैं। उन्होंने फरीदून शहरयार के पॉडकास्ट पर कहा कि स्टार्स सबसे ज्यादा इनसिक्योर होते हैं। कोमल से उनके आर्टिकल के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने लिखा था कि सैयारा की सक्सेस से 40 साल के एक्टर...