नई दिल्ली, जुलाई 20 -- अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग हुई है। मोहित सुरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 21.25 करोड़ की कमाई की है। सैयारा की शानदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के बीच अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का क्लैश शाजिया इकबाल की धड़क 2 से होगी।सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ी सन ऑप सरदार पहले 25 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि फिल्म अब 1 अगस्त को रिलीज होगी। आधिकारिक पोस्ट में कहा गया- हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है। सन ऑफ सरदार 2 अब दुनियाभर में 1 अगस्त को रिलीज होगी। View this post on Instagram A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

धड़क 2 से हो...