नई दिल्ली, जुलाई 18 -- यश राज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा आज यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड को तोड़ा है। एडवांस बुकिंग को देख लोग कयास लगा रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है। एडवांस बुकिंग में तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड Sacnilk की मानें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए फाइनल एडवांस बुकिंग में 9.39 करोड़ की कमाई की है जिसमें 3.8 लाख टिकट प्री-सेल में ही बिक गए थे। मिड बजट न्यू कमर्स की फिल्म के लिए ये नंबर हैरान करने वाला है। कई डेब्युटेंट फिल्मों के पहले दिन की कमाई से भी ज्यादा है सैयारा की एडवांस बुकिंग इसे इस ...