कौशाम्बी, जुलाई 28 -- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को चायल तहसील के सैयद सरांवा पहुंचे। एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल के बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में सवाल पूछे। बच्चों ने बेबाकी से उनके सवालों का जवाब भी दिया। स्कूल पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गारद की सलामी दी। सैय्यद सरावां स्थित सेंट सारंग कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे। गारद की सलामी लेने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उनको बुके देकर स्वागत किया। राज्यपाल ने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आयोजक साजिद सईदी और मोहम्मद अहमद ने बताया कि राज्यपाल ने विद्यालय के स्कूली बच्चों से उनकी पढ़ाई के सम्बन्ध में बातचीत कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक कर उनके शिक्षण कार्य की सराहना की। कह...