जहानाबाद, अगस्त 20 -- खानकाह हयातिया अमथुआ शरीफ को सूफी सर्किट से जोड़ कर कराया जाएगा जीर्णोद्धार खानकाह में चादरपोशी कर देश में अमन और खुशहाली के लिए मांगी दुआ जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद शाह मोहम्मद हयात रहमानी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स अमथुआ शरीफ में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस मौके पर हजरत सैयद शाह इरफान अहमद ने खानकाह में चादरपोशी की और फातेहा पढ़ा। साथ ही देश में अमन व शांति और भाईचारे के लिए दुआ की गयी। इस अवसर पर बिहार राज्य सुननी वक्फबोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद ईशादउल्ला ने चादरपोशी के बाद कहा कि खानकाह हयातिया, अमथुआ शरीफ, बिहार के मशहूर खानकाहों में से एक है। सूफी संत परंपरा से जुड़े इस खानकाह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मुराद पाते हैं और सुख शांति की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि...