गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में लॉन टेनिस का सिंथेटिक कोर्ट बनकर तैयार हो गया है। बहुत जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस नए कोर्ट के बनने से शहर के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए एक और आधुनिक सुविधा मिलेगी। कुछ दिन पहले ही स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल का उद्घाटन हुआ था। अब यहां कुल तीन कोर्ट हो गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के महामंत्री एवं सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक सतह पर बनाया गया है, जिस पर अभ्यास कर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। अभी तक स्टेडियम में लॉन टेनिस के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब यहां से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने की उम्मीद है। लॉन टेनिस में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को स...