गोरखपुर, जनवरी 30 -- गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी की स्मृति में सैयद मोदी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 31 जनवरी से दो फरवरी तक गोरखपुर क्लब के बैडमिंटन हॉल में होगा। बालक व बालिका वर्ग में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट एकल नौ वर्ष व 11 वर्ष, बालक एकल 13 वर्ष, बालक-बालिका 15 वर्ष, बालिका युगल 15 वर्ष, बालक एकल व युगल 17 वर्ष, बालक-बालिका एकल व युगल 19 वर्ष श्रेणी में खेला जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां 30 जनवरी तक भेज सकते हैं। यह जानकारी आयोजन सचिव सैयद बाकर हैदर ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...