मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। 26 नवंबर से होने वाली सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मेरठ और भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार यूपी टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे। भुवनेश्वर के अलावा मेरठ के चार खिलाड़ियों को यूपी की टीम में जगह मिली है। इनमें तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। गांधीबाग में अभ्यास करने वाले सुनील को पहली बार टीम में जगह मिली है। सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी टीम की घोषणा की गई। टीम में मेरठ के पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। इनमें भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, विनीत पंवार, समीर रिजवी और सुनील कुमार का नाम है। यूपी का पहला मुकाबला 26 नवंबर को गोवा के खिलाफ खेला जाएगा। सभी राज्यों की टीम की घोषणा कर दी गई है। यूपी टीम का कप्तान इस सत्र के लिए गाजियाबाद के करन शर्मा को बनाया है। सुनील कुमार पहली बार यूपी टीम का ह...