धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद। सैयद मुश्ताक अली टी -20 क्रिकेट ट्रॉफी रविवार को धनबाद लाया जाएगा। धनबाद रेलवे मैदान में दोपहर 2.30 बजे विजय उत्सव होगा। धनबाद के खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों के लिए कार्यक्रम रखा गया है। मालूम हो कि इस बार झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली टी -20 क्रिकेट ट्रॉफी जीती है। यह झारखंवासियों के लिए गर्व की बात है। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...