रांची, दिसम्बर 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। झारखंड की टीम द्वारा सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के बाद, विजयी ट्रॉफी को लेकर झारखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तीन जनवरी को ट्रॉफी खूंटी पहुंचेगी, जहां खूंटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप ने बताया कि रॉयल सिंह पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में खूंटी की डीसी आर रॉनिटा मुख्य अतिथि होंगी। इसके अलावा, खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो, डीडीसी अलोक कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित जिले के अधिकारी, गणमान्य लोग, खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को खूंटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ...