सिमडेगा, जनवरी 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। बीसीसीआई की ओर से आयोजित सैयद मुश्ताक अली प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने पहली बार ट्राफी पर कब्जा जमाया है। झारखंड टीम के इस उपलब्धि का जश्न पुरे राज्य में मनाया जा रहा है। शनिवार को जेएससीए के द्वारा जिले के क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित करने के लिए विजेता ट्राफी सिमडेगा लाया गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा विजेता ट्राफी के सम्मान के लिए अलर्बट एक्का स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में मुख्य रूप से डीसी कंचन सिंह, एसी ज्ञानेन्द्र, डीएसपी रणविजय सिंह, जेएससीए के बोर्ड मेंबर मिहिर टोपनो, विजेता टीम के मैनेजर सह बोर्ड मेंबर श्रीराम पुरी आदि उपस्थित थे। अतिथियों की उपस्थिति में किक्रेट खिलाड़ियो और अन्य लोगो ने आतिशबाजी के बीच ट्राफी का स्वागत किया। मौके पर डीसी सहित सभी लोग...