सीवान, मई 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत, हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित महबूब अलअवलिया हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक शाह अलै. र. के मजार पर लगने वाले सलाना दो दिवसीय भव्य उर्स व कव्वाली के साथ शुक्रवार की रात सम्पन्न हो गया। जहां बारहगावां के लोग शिरकत करते हुए मजार पर चिराग़ रौशन करते हुए फातेहा पढ़ मन्नते मांगी। वहीं भव्य कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। इसमें कव्वाल इश्तियाक भारती गाजीपुर यूपी और लियाकत अली चिश्ती गोरखपुर के बीच देर रात तक मुकाबला चलता रहा। इसके पहले मजार को काफी काफी धूमधाम से साज - सजावट की गई थी। जहां अकीदत के साथ मजार पर चादरपोशी की गई। इस उर्स कमिटी के खादिम खानकाह मोहम्मद नसीरुद्दीन शाह, फरियाद अहमद, गुलाम रसूल, अली अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुकद्दस का प्रोग्राम काफी धूमधाम से मनाया गया। ये...