सीवान, मई 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित महबूब अलअवलिया हजरत मखदूम सैयद मीर अब्दुल मलिक शाह अलै. र. के मजार पर लगने वाके हर साल की तरह इस साल भी भव्य उर्स व कव्वाली का प्रोग्राम काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इस उर्स कमिटी के खादिम खानकाह मोहम्मद नसीरुद्दीन शाह, फरियाद अहमद, गुलाम रसूल, अली अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुकद्दस का प्रोग्राम काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। ये दो दिवसीय प्रोग्राम में 22 मई को भव्य जलसा, 23 मई को कव्वाली का भव्य आयोजन होने वाला है। जहां जलसे में अल्लामा मौलाना अमजद नूरानी चतुर्वेदी साहब सीतामढ़ी, शायर ए इस्लाम मिशालुद्दीन साहब मुजफ्फरपुर, हजरत क़ारी क़यामुद्दिन साहब कुशीनगर यूपी, मौलाना सैयद डॉ एजाज अहमद मिस्बाही साहब, शायर ए इस्लाम...