मऊ, मई 3 -- मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 सैयदवाड़ा मोहल्ला शहरी सुविधाओं के मामले में जमीनी हकीकत से काफी दूर है। मोहल्ले में जाने वाला मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे आवागमन में लोगों को हिचकोला खाना पड़ता है। वहीं मोहल्ले के युवाओं को खेल मैदान की दरकार है। कूड़े का समय से उठान नहीं होने से भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही पेंशन से वंचित मोहल्ले के वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पात्र आवेदन के बाद भी अबतक राह ताक रहे हैं। इस बाबत शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि संवेदनशून्य बने हुए हैं। सैय्यदवाड़ा मोहल्ले के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची। हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए। अपनी समस्याओं को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी भी दिखी। मोहल्ले के मतदाता प्रत्येक च...